Best 5 Business ideas without investment, Best Business Ideas in india, Best 5 Business ideas in india, work from home Business ideas
हैलो दोस्तो जैसा की आप सब जानते है की आज बोले तो नया युग 2021 मे यह पोस्ट कर रहा हु , क्योकि बहुत से लोगो को इस वर्ष अपनी सरकारी ओर गैर - सरकारी से हाथ धोना पड़ गया । इसलिए अभी बहुत से लोग अपना खुद का बिज़नस शुरू करना चाहता है । लेकिन उनके पास उस बिज़नस को शुरू करने के लिए पर्याप्त पैसा नहीं है । आप बोल सकते हो उतना पैसा नही है जितना उसे उस बिज़नस को शुरू करने मे चाहिये । तो दोस्तो घबराइए मत अगर आप भी उन लोगो मे से एक है तो आज मैं आपको 5 ऐसे business ideas बताने जा रहा हु जिनको आप बिना कुछ पैसे इन्वेस्ट करे शुरू कर सकते हो । बोले तो बिना पैसे के आप उन बिज़नस को शुरू कर सकते हो । आप इन बिज़नस को पार्ट टाइम और full टाइम दोनों कर सकते हो । तो चलिये दोस्तो जानते है कोनसे है वो best 5 business ideas .
Best 5 Business ideas without investment , Best Business ideas in india
1. Blogging / Blogger - Best 5 Business ideas without investment मे पहला जो बिज़नस आइडिया है वो है ब्लॉगिंग / ब्लॉगर । जी हाँ दोस्तो आप अपना खुद का ब्लॉग बना सकते हो ओर उस पर काम करके अच्छी ख़ासी income कर सकते हो । अभी आप मे से कुछ लोगो यह भी पता नही होगा की ब्लॉगिंग / ब्लॉग क्या होता है ?
3. बुक लेखक - Best 5 Business idea in india मे अगला जो आइडिया है वो है बुक लेखन / book writter । जी हाँ दोस्तो आप अपनी खुद की बुक लिख सकते हो ओर उसे पब्लिश करके और फेम पाकर अच्छी ख़ासी income generate कर सकते हो और साथ ही आप अपने area मे फेम भी पा सकते हो । लेकिन उससे पहले दो eligibility है जो आप मे होना जरूरी है । एक तो आप मे writting skills और दूसरा है Best thought process मतलब आप मे सोचने की क्षमता बेस्ट होनी चाहिए । आप अपने टॉपिक और रुचि से संबन्धित किसी भी नीश पर अपनी बुक और पत्रिका लिख सकते हो ।
4. ट्यूशन टीचर - Best 5 Business ideas in india मे अगला जो आइडिया है वो है ट्यूशन टीचर । जी हाँ दोस्तो आप अपने घर से ही ट्यूशन क्लास शुरू कर सकते हो । आप आपके मोहल्ले / सोसाइटी के स्टूडेंट्स को ट्यूशन क्लास देकर भी पार्ट टाइम income generate कर सकते हो । आप अपनी ट्यूशन क्लास को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही way से run कर सकते हो । आपको लगता है की ऑफलाइन क्लास से ज्यादा income नही हो रही तो आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर उस पर ऑनलाइन ट्यूशन दे सकते हो । इसके लिए आपको थोड़ा सा patience रखने की जरूरत है । और मैं आपको suggest करूंगा की आप ऑफलाइन के साथ यूट्यूब पर ट्यूशन क्लास देकर अच्छी income generate कर सकते हो लेकिन इसके लिए आपको कम से कम एक वर्ष तक तो patience रखना ही होगा ।
5. लोन हेल्पर - Best 5 Business idea in india मे अंतिम जो आइडिया है वो है लोन हेल्पर । जी हाँ दोस्तो आप खुद से लोन हेल्पर बन सकते हो । इसके लिए आपको कोई डिग्री या एक्जाम की जरूरत नहीं है बस आपको लोन से संबन्धित जानकारी होना आवश्यक है । और इसके बारे मे आपको इंटरनेट पर बहुत सी जानकारी फ्री मे मिल जाएगी । आप लोन हेल्पर बनकर भी अच्छी income generate कर सकते हो ।


0 Comments