Header Ads Widget

Freelancing kya hai or kaise kare in hindi

 Freelancing kya hai or kaise kare  in hindi 

 Freelancer Kya hai Or kaise bane in hindi 


हैलो दोस्तो जैसा की आपको ऊपर title पढ़ने पर ही पता चल गया हो की मेरा यह ब्लॉग किस के बारे मे है । मैं आज आपको इस ब्लॉग मे आपको बताऊंगा की freelancing kya hai or kaise kare । 
जैसा की आपको मैं बता दु की आज freelancing / freelancer इतना अच्छा work है की आप बहुत ही अच्छी income कर सकते हो । और मैं आपको बता दु की आज covid 19 के समय मे freelancing से हजारो लाखो लोग महीनो के लाखो कमाते है । 
What is Freelancing and how to i do ?
Freelancing एक ऐसा work जिसमे आप ऑनलाइन दूसरे इंसान का वर्क करके उन्हे देते हो और उसके बदले वो आपको पैसे pay करते है । जैसा की कोई customer आपको translation ( अनुवाद ) , ग्राफिक डिज़ाइन , logo बनाना  , writting  आदि काम करने को देता है तो तो जब आप उसे उसका work पूरा करके देते हो तो वो आपको कुछ payment pay करता है जितना आप उसे पहले ही बता दो । किसी दूसरे इंसान को उसका वर्क पूरा करके देना और उसके बदले उससे पैसे लेना freelancing होता है और इसे जो व्यक्ति करता है वो freelancer कहलाता है ।  जैसे कोई youtuber है और उसे उसकी विडियो पर लगाने के लिए thumbnail की जरूरत है वो एक freelancer को खोजेगा और उसे वो एक thumbnail बनाने का ऑर्डर देगा और उसके बदले वो उसे freelancer द्वारा fix payment pay करता है । 
और हाँ दोस्तो आपको freelancing करने के लिए कोई ऑफिस खोलने की जरूरत नही है । आप इसे कही पर भी रहकर और किसी भी position मे कर सकते हो । इसके लिए आपके पास एक लैपटाप या पीसी होना जरूरी है । अगर आपके पीसी या लैपटाप नहीं है तो आप इस काम को मोबाइल से भी कर सकते हो लेकिन आपको high level की freelancing निश मे काम करना है तो आपको लैपटाप या पीसी की जरूरत पड़ने वाली है । तो दोस्तो अब आपको पता चल गया होगा की freelancing / freelancer क्या होता है ? अब मैं आपको बताता हु की आप आपकी freelancing की journey को कैसे start कर  सकते है ।  So let's go ............ 

How to I Start My Freelancing Journey ........?

जैसा की दोस्तो  मैंने  आपको ऊपर बताया की आपको freelancing के लिए आपको कोई अपना ऑफिस खोलने की जरूरत नहीं है । आप इस काम को अपने घर  से भी कर सकते है। एक freelancer बनने के लिए आपके पास कोई डिप्लोमा ओर डिग्री की जरूरत नहीं है  । और अगर आपके पास कोई डिप्लोमा है तो बहुत अच्छा है । क्योकि  आप डिप्लोमा से अपने customer को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हो । अब मैं आपको बताता हु की आप कौन कौन से काम  as a Freelancer कर सकते हो । writting & Translation - Article & blog post लिखना , Translation ( अनुवाद ) , Resume लिखना , Book & ebook Written  , Book Editing  और Scriptwritting आदि । 

Graphics & Design -  logo डिज़ाइन करना , वेब डिज़ाइन करना , app डिज़ाइन करना , gaming art , वेब बैनर बनाना , photoshop editing , presentation डिज़ाइन करना और resume डिज़ाइन करना आदि । 

video & animation - विडियो एडिटिंग , शॉर्ट विडियो ads , logo animation , animated gifs , 3D production animation , Animation for streamers आदि । 

अब आपको सब कुछ पता चल गया होगा की आपको कौन  कौनसे work as a Freelancer करने है । अब आपको ऊपर दिखाये हुये काम मे से जो अच्छे से आता है या आप जिसमे मास्टर हो वो कर सकते हो । इस वर्क के लिए आपको अपने आस पास ऑफलाइन customer दुंढ्ने की कोई जरूरत नहीं है आप इस  वर्क को ऑनलाइन कर सकते हो । इसके लिए मैं आपको कुछ वैबसाइट बताऊंगा जिसमे आप अपनी प्रोफ़ाइल बनाकर अपनी gigs डाल सकते हो और वहा  से फिर  आपकी gigs से customer आपको contact कर लेगा । और हाँ दोस्तो मैं उन सभी वैबसाइट की जानकारी अगले ब्लॉग मे देने वाला हु । अब आप अपनी freelancing की journey को आज और अभी से शुरू कर सकते हो । so let's Go Now ......... Fast Move 

यह भी पढे 👉 click Here 

# Freelancer # Freelancing # graphic designing work & video editing best 


                                              

 



Post a Comment

1 Comments